sultanpur

May 02 2024, 10:41

*बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के रोड शो में शामिल हुए विधायक विनोद सिंह*
*नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर विनोद सिंह ने किया लोगों से अनुरोध,मेनका संजय गांधी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करवाने की अपील।* सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज जिले की सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के नामांकन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले वे मेनका गांधी के शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंचे उसके बाद वे मेनका गांधी के साथ गाड़ी में सवार हो रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मेनका गांधी का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां मेनका ने नामांकन किया। इसके पहले जगह जगह मेनका गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने योगी मोदी के जिंदाबाद के नारे लगे और फूल बरसाए। यहां के बाद वे केश कुमारी राजकीय इंटर कालेज के पीछे आयोजित सभा में शामिल हुए। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए विधायक विनोद सिंह ने मेनका संजय गांधी को भारी से भारी मतों से विजय दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा मेनका गांधी ने अभी तक जिले में जितना विकास करवाया है उतना आज तक किसी भी सांसद ने नही करवाया। इस दौरान जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे पूरा करवाने के लिए हम लोगों को मिलकर मेनका संजय गांधी को भारी मतों से जीत दिलवानी है।

sultanpur

May 02 2024, 08:50

*मानहानि के मामले में राहुल गांधी केस में होगी सुनवाई आज*
सुल्तानपुर- मानहानि के मामले में राहुल गांधी केस में आज होगी सुनवाई। गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चल रहा केस। करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी टिप्पणी से नाराज बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद। मामले में बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं राहुल गांधी। सुल्तानपुर जिले में एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस

sultanpur

May 02 2024, 07:51

*मुस्लिम समाज ने लगाए मोदी और मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे*
*फूलों की बारिश कर जनता ने लुटाया मां मेनका पर प्यार* *मेनका ने रोड शो कर जनता के प्रति दिखाया प्यार,लिया आशीर्वाद* *संजय निषाद बोले 70 प्रतिशत हमारा, 30 प्रतिशत में बंटवारा* *4 लाख से जीत का संकल्प दिलाया प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने*सुलतानपुर,बुधवार को मेनका संजय गांधी नगर स्थित शास्त्री नगर के अपने अस्थाई आवास पर विधि विधान से पूजा-अर्चन करने के बाद फूलों से सजाई गई खुली जीप से लाव लश्कर व ढोल नगाड़े के साथ नामांकन के लिए निकली। उनके साथ योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद, आशीष पटेल, जिला प्रभारी मीना चौबे,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। आग उगलते सूर्यदेव, उत्साहित कार्यकर्ता,हर 50 कदम पर होती फूलों की बौछार के बीच अयोध्या- प्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांसद मेनका गांधी की जब विशाल रोड शो निकला तो यहां भगवा टोपी व गमछा धारण किए हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वागत में बेशुमार प्यार लुटाया। हाथों में बीजेपी का झंडा लिए नारेबाजी भी कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। मुख्य सड़क से लेकर लोगों के घरों तक से रोड शो देखने वालों का मजमा लगा रहा। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगो ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन की अगुवाई में सिर पर टोपी लगाकर मेनका गांधी और मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।जगह जगह पुष्प वर्षा हुई और मेनका का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उन्होंने 4 सेट में नामांकन दाखिल किया।मेनका के नामांकन में एनडीए के सहयोगी दल सुभाषपा, निषाद पार्टी अपना दल व आरएलडी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नामांकन में जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता आए थे। सांसद मेनका के नामांकन में सर्व धर्म समभाव भी दिखाई पड़ा।उसके बाद दीवानी के निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर जनसभा में सभी पहुंचे।जनसभा को सांबोधित करते हुए मेनका संजय गांधी ने आए हुए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा हमारा सुल्तानपुर से बहुत गहरा रिश्ता बना है। यह रास्ता एक मां और उसके परिवार का है। मैं कहती हूं सुल्तानपुर का कोई भी बंदा दुनिया में कहीं भी हो किसी भी दिक्कत में हो मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी का विकास कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। श्रीमती गांधी ने एक बार फिर मछुआरों को छुड़ाने की विस्तार से चर्चा की। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा विपक्ष बिना दूल्हे की बारात है। विपक्ष ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।उन्होंने कहा 70 प्रतिशत हमारा है 30 प्रतिशत में भी बंटवारा है। उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कमल की सरकार ने हमारा सम्मान व सुरक्षा मुकम्मल किया है। उन्होंने राम को पार लगाने वाले निषादों से आवाह्न करते हुए कहा कि जय निषादराज जय श्रीराम का नारा घर-घर तक पहुंचाइये। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कांग्रेस की सरकार में जब समाजवादी पार्टी सहयोगी थी तो इन्होंने ना तो सैनिक स्कूल ना ही केंद्रीय व नवोदय विद्यालय और न ही नीट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सैनिक स्कूल, केंद्रीय, नवोदय व नीट में पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया है। सपा की चार बार सरकार थी इन्होंने पिछड़ों व दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया और नारा लगवाया कि अबकी बार सुल्तानपुर में चार लाख अंतर से बहन मेनका गांधी को संसद में भेजिए। व दोभाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नामांकन सभा को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह,अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश निषाद व सुभाषपा जिलाध्यक्ष अरविन्द राजभर ने भी संबोधित किया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सभी का धन्यवाद, आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की। संचालन लोकसभा सह संयोजक कृपा शंकर मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला प्रभारी मीना चौबे,लोकसभा प्रभारी केके सिंह, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व मंत्री,ओम प्रकाश पांडे,करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, पूर्व जिला संयोजक ऋषिकेश ओझा,पूर्व एमएलसी वीणा पाण्डेय,राम चन्द्र चौधरी, प्रवीन कुमार अग्रवाल,योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिनिधि रणजीत कुमार,आनन्द जायसवाल, विकास शुक्ला,डॉ डीएस मिश्रा,डॉ वेद प्रकाश सिंह,सुभाषपा जिलाध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा,विजय सिंह रघुवंशी,संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, भावना सिंह,आनन्द द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,डॉ प्रीति प्रकाश,शिवाकांत मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डे, आलोक आर्या, आशीष सिंह रानू, विवेक सिंह विपिन, अयोध्या प्रसाद वर्मा, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश जायसवाल, रवींद्र त्रिपाठी,अजादार हुसैन, चन्दन नारायण सिंह,डॉ रामजी गुप्ता, अरुण जायसवाल, सुमन राव कोरी,रवींद्र त्रिपाठी, रमेश शर्मा,चन्द्र प्रताप सिंह,श्रवण मिश्रा, प्रात्येश सिंह बंटी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा,नवनीत सिंह सोनू,सुमन राव कोरी,कुंवर बहादुर सिंह, प्रदीप शुक्ला,अवधेश सिंह,विवेक सिंह खोजापुर, संजय सोमवंशी,गांधी सिंह , निर्भय सिंह, बाबी सिंह, अनिल यादव, जि.प.‌ सदस्य नन्दन चतुर्वेदी,जफर खान, धर्मेन्द्र सिंह, शौर्य बर्धन सिंह,संभाजीत पाण्डे, मोहित सिंह ,प्रणीत बौद्धिक,आकाश जायसवाल,मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी, नन्दलाल पाल सचिन चोपड़ा, सुभाष वर्मा,दान बहादुर तिवारी,लाल बहादुर शास्त्री, रामकेश यादव, संदीप पांडेय, सूर्य नारायण पाण्डेय, महावीर श्रीवास्तव, अवधेश दुबे, राजधर शुक्ला, ब्रह्मदेव सिंह, विक्की वर्मा,भूपेंद्र पाठक,देव नारायण तिवारी,अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, रजनीश मिश्रा, आशुतोष सिंह, डॉ विनय प्रजापति, संतोष सिंह, राम बहादुर सिंह, संजय सरोज, प्रवीण सिंह, प्रवीन रावत, शेष कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, पन्ना लाल जायसवाल, प्रदीप शर्मा, रमेश सिंह टिन्नू,प्रवीण मिश्रा, दिनेश चौरसिया, अफजल अंसारी, मंगरू प्रजापति,दावर खान, इन्द्रदेव मिश्रा, शिव मूर्ति पाण्डे, अमित सिंह प्रधान, प्रमोद असगर खान प्रधान, अरविंद वर्मा, मनोज सिंह, अंकित अग्रहरि, रेनू तिवारी, कमला सिंह, अरविंद यादव, गोविंद तिवारी टाडा, रमेश तिवारी,अनिल सोनी, मंजू तिवारी, राजेंद्र रचना अग्रवाल, पूनम अग्रहरि, प्रीति शर्मा, रेनू सिंह, प्रदीप यादव, अरूण तिवारी, अजय सिंह, सजन लाल कसौधन, अनिल बरनवाल, राजीव सिंह, हनुमान त्रिपाठी, मोहित साहू समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

sultanpur

May 01 2024, 14:14

*हैलो चैंप्स स्कूल,सीताकुंड,सुलतानपुर में श्रमिक दिवस का उत्साह: हैलो चैंप्स स्कूल, सीताकुंड*
सुलतानपुर में आज श्रमिक दिवस का उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम हमारे प्रबंधक श्री संदीप सिंह जी ने स्कूल के सभी कर्मचारियों को पुष्पमाला दी और उन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार और मिठाई भी दी गई। साथ ही, सभी छात्रों ने कार्ड, कोलाज बनाया और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियों में भाग लिया। हम सभी इस अवसर पर समाज के सभी श्रमिकों को धन्यवाद देते हैं जिनके कठिन परिश्रम और समर्पण से हमारे स्कूल का काम संचालित होता है। हमारा हैलो चैंप्स परिवार सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

sultanpur

May 01 2024, 14:02

*सांसद मेनका गांधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तानपुर ने किया पर्चा दाखिल*
सुल्तानपुर - नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुई बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी। सुल्तानपुर के लोगों की आभारी हूं, कि वे आए , दो मंत्री भी आए उनका भी धन्यवाद- मेनका आरक्षण मुद्दे को लेकर बोली मेनका - ये जो कहा जा रहा है, वीडियो लगाया जा रहा है बिल्कुल गलत है। मेनका वरुण गांधी के नामांकन में न पहुंचने के सवाल पर बोली मेनका - पिछली बार भी नही वरुण अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी का अब तक घोषणा न होने पर बोली मेनका - आप केवल सुल्तानपुर के बारे में पूछिए सुल्तानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला पर बोली मेनका - मुकाबला हमेशा होता है। सपा ने पीडीए का नारा दिया है, और पीडीए के दो बड़े नेता आपके साथ हैं के सवाल पर बोली मेनका - मैं बहुत खुश हूं, और मैं उनका धन्यवाद देती हूं। सांसद चुने जाने के बाद कौन सा काम पहले करने के सवाल पर मेनका ने कहा कि बहुत से काम है जो करना है। सुल्तानपुर मेनका गांधी के नामांकन में पहुंचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का बयान। सुल्तानपुर में चारों तरफ का जाम बता रहा है कि इस बार मेनका गांधी 4 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीत रही हैं। हम सब पीएम मोदी के सिपाही हैं, गृह मंत्री, सीएम योगी सहित गठबंधन के सभी नेताओं का संपूर्ण प्रयास है और ये उत्साह बता रहा है कि जीत का अंतर जबरदस्त होगा - आशीष पटेल जिले में उद्योग एक भी नही ,युवा बेरोजगार है के सवाल पर बोले आशीष पटेल पूरा उत्तर में जिस तरह से उद्योगों की बढ़त हो रही है, आप देख रहें कि 30 लाख करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट हो रहा है, आज वक्त नहीं है, समय आने पर बताऊंगा कि जनपद में क्या हो रहा है। आशीष पटेल विपक्ष कह रहा कि हवा निकल चुकी है के सवाल पर बोले आशीष पटेल दो राउंड के चुनाव में उनको अंदाजा हो गया अब भी वे ऐसे ही कह रहे हैं। विपक्ष का आत्मविश्वास टूट गया है, प्रत्याशी बदलना पड़ रहा है, वे लड़ाई से बहुत दूर हैं, वे सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं -आशीष पटेल

sultanpur

May 01 2024, 11:57

*सांसद मेनका गांधी ने रोड शो से पहले दिया बड़ा ब्यान,मैं खुश हूं कि मेरे नामांकन में मंत्री होंगे सामिल*
सुल्तानपुर की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी आज अपना नामांकन करेंगी। नामांकन को लेकर उन्होंने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं जहां रोड शो के जरिए थोड़ी देर बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और अपना नामांकन दाखिल करेंगी। मीडिया ने जब उन्हें जीत के प्रति कितना आश्वस्त हैं के सवाल पर मेनका ने कहा कि ये नामांकन है, इसके बाद जीत का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा किआज नामांकन कर रही हूं पोलिंग नही हो रही है। उन्होंने कहा की हमारे नेता गण हमारे साथ हैं और सुल्तानपुर के लोग भी हमारे साथ खड़े हैं। वहीं मेनका गांधी ने कहा कि नामांकन के लिए संजय निषाद और आशीष पटेल के लिए कहा था और वे खुश हैं दोनो मंत्री उनके नामांकन में शामिल हो रहे हैं।

sultanpur

May 01 2024, 04:14

*तेल व्यवसाई की दुकान में लगी भीषण आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास*
सुल्तानपुर में आज घी तेल की दुकान में अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के बगल गल्ला मंडी का। इसी मंडी में शैलेंद्र अग्रहरि नाम के व्यवसाई घी तेल रिफाइंड इत्यादि का थोक विक्रेता हैं। बीती देर शाम अचानक इनकी दुकान में आग लग गई। आग लगने से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू कर दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है की संभवता शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है जिसमें लाखों के नुकसान हो गया है।वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने कारणों का पता नही चल पाया ।आग पर काबू पा लिया गया है।किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

sultanpur

Apr 30 2024, 19:15

*सांसद मेनका लाव-लश्कर के साथ 1 मई को करेंगी अपना नामांकन पत्र दाखिल*
*प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व संजय निषाद की मौजूदगी में सांसद मेंनका करेंगी नामांकन*

सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी बुधवार 1मई को लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी ।टिकट मिलने के बाद से लगातार पूरे जिले में जनसंपर्क कर रही मेनका संजय गांधी के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए व नौवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक हो चुकी है। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह 9:00 बजे सांसद के आवास शास्त्रीनगर पर बुलाया गया है।जहां पर सभी लोग एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त में नामांकन स्थल के लिए जुलूस निकलेगा जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद करेंगे।नामांकन जुलूस डाकखाना,गन्दानाला रोड, अस्पताल तिराहा,बस स्टेशन होते हुए नगर के केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे प्रांगण में पहुंचेगा।जहां पर नामांकन सभा क आयोजन किया गया है जिसमें जिले के वरिष्ठ नेताओं और अतिथियों द्वारा आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और और चुनाव के आगे की रणनीति तय कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए हुंकार भरी जाएगी।नामांकन जुलूस की तैयारी बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 30 2024, 18:54

*सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 1 प्रत्याशी ने किया गया नामांकन पत्र दाखिल*
*नामांकन के दूसरे दिन 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये कुल 22 सेटो में नामांकन पत्र किये गये क्रय।*

सुलतानपुर 30 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अन्तर्गत 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से जय प्रकाश पुत्र हरीराम द्वारा नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय पहंुचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के समक्ष दाखिल किया गया।
            नामांकन के दूसरे दिन नामांकन कक्ष से कुल-10 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेटों में नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती मेनका संजय गाँधी पत्नी स्व0 संजय गाँधी द्वारा 04 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से रामजी विश्वकर्मा सुत राम कुबेर विश्वकर्मा द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से सुशील कुमार सुत भीम प्रसाद द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से भीम प्रसाद निषाद सुत राजबली निषाद द्वारा 02 सेट, समाजवादी पार्टी से संतोष कुमार सुत राम प्रताप द्वारा 03 सेट, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी से कु0 उर्मिला तिवारी पुत्री पं0 श्री प्रसाद तिवारी द्वारा 02 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में रमेश कुमार सुत स्व0 राम सजीवन द्वारा 02 सेट, अशोक कुमार उपाध्याय सुत स्व0 जगदम्बा प्रसाद उपाध्याय द्वारा 01 सेट, शंकरदीन क्रान्तिकारी सुत रामफेर द्वारा 04 सेट, विश्वनाथ सुत सुरेन्द्र बहादुर द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार नामांकन के प्रथम व दूसरे दिन को मिलाकर कुल-23 राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा कुल-44 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

sultanpur

Apr 30 2024, 02:09

*राधेश्याम पाण्डेय के आविष्कार को मिला भारतीय पेटेंट*
जनपद सुलतानपुर के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सोहगौली कामापुर गांव निवासी राधेश्याम पाण्डेय ने मोटर साइकिल के साइड स्टैंड से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2017 में एक स्मार्ट डिवाइस बनाया था, जिसे बाइक में लगाने के बाद साइड स्टैंड नीचे होते ही बाइक बंद हो जाती है ऊपर होने पर ही बाइक स्टार्ट होती है। जिसका 2018 में पेटेंट फाइल किया था, जिसे भारत सरकार ने विभिन्न परीक्षणोपरांत 29/04/2024 को पेटेंट ग्रांट किया है। यह तकनीक भारत में उपयोग की जा रही है। राधेश्याम पाण्डेय बचपन से ही इनोवेशन/इन्वेंशन करते रहे हैं, इन्होंने महिला सुरक्षा,अपराध नियंत्रण, किसान समस्या,सड़क दुर्घटना रोधी,यात्री असुविधाओं को दूर करने के लिए मल्टीपरपज सूटकेस इत्यादि अनेक आविष्कार किए हैं।
राधेश्याम पाण्डेय के पिता श्री भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय बी. पी इंटर कालेज कुड़वार में प्रवक्ता हैं। राधेश्याम विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सेवारत हैं।